क्या आप बिना झंझट के अगली सात पुश्तो तक आमदनी पाना चाहते हो ?

भारत मे आज भी लोगो को किताबो से ज्यादा लगाव मंदिरो मे है. लोग मंदिरो मे अपने आप को मन शांती पाने के लिये ज्यादा से ज्यादा व्यस्त कर लेते है. धार्मिक भावना बचपन से ही भरी होने के वजह से हर किसी को मंदिर मे जाना अपनी श्रद्धा को पूर्ण करणे का एक माध्यम बन चुका है.  मेरा ये स्पस्ट मानना है के हर चीज को एक व्यवसाईक तरीके से देखना चाहिये. जीवन मे हर किसी इन्सान को जीवन यापन करणे के लिये कोई न कोई बिझनेस या नौकरी तो करनी ही पडती है. मेरे विचार से  तो मंदिर का एक बेहतर बिझनेस हो सकता है. मेरा ये सपना है. यदी कोई बँक या ऐसा व्यक्ती जो मुझे वित्तीय मदत करे तो मै भविष्य मे अपने लक्ष को पुरा करने वाला बिझनेस पर आज से ही काम करना चाहता हु. मेरा ये मानना है की अगर आपके मन मे एक उभारता हुवा सपना है जिसको पुरा करने की क्षमता आपमे है. तो वो एक दिन जरूर पुरा होगा. आपकी पहचान उन वैचारिक लोगो के साथ है जो हमेशा बिझनेस मे रुची रखते है. अपना  हर कदम बडी जोखीम से रखते है ओर भविष्य के लिये निवेश करते है  वो ही इन्सान आर्थिक मदत करणे मे सक्षम रहते है. वो आपको जरूर आर्थिक मदत करेंगे. इसके लिये मुझे या आप को एक पब्लिक ट्रस्ट बनाना है जिसका आजीवन अध्यक्ष मै या आप ही रहेंगे ओर सचिव मेरे या आपके परिवार के लोग रहेंगे बाकी सदस्य परिवार, रीश्तेदार या मित्रो  से  होंगे कम से कम २१ या उससे ज्यादा हो तो बेहतर होगा . अपनी योजना को पूर्ण करने के लिये यदी मेरी राशी काम पड जाती है तो किसी से करोड रुपियो का कर्ज लेने की ओर समय पर चुकाने की क्षमता रखता हु.  इसलिये एक बडी राशी का कर्ज किसी बिझनेस मेन ले लुंगा जो मेरे योजना को समझे. स्वयं की या कर्जे की कुल राशी से किसी भी हायवे पर १० से २० एकड का एक छोटासा प्लॉट खरीदना है. बचे पैसो से मंदिर का निर्माण चालू करायेंगे. मंदिर का निर्माण कार्य चालू करते ही लोगो मे प्रचार अपने आप चालू हो जायेगा. मंदिर बनाने मे काफी धन की आवश्यकता होगी जो समय समय पर पुरी हो जायेगी . कर्ज ओर लोगो से मिली मदत से मंदिर का निर्माण कार्य पुरा हो जायेगा. हायवे से गुजरने वाले वाहन थोडी देर के लिये ही सही पर मंदिर मे रुकना पसंद ही करेंगे . देश मे मंदिर के ट्रस्ट के धन पर फिलहाल कोई  इंकम टैक्स नही लगता. लेकीन ये एक व्यवसाय होने  से सरकारी नियमो के अधीन जो भी  टैक्स सरकार द्वारा निर्धारित होगा वो भर दिया जायेगा. मंदिर मे मिलने वाला दान का धन ट्रस्ट का होता है.  उसी दान के पैसो से मंदिर की अधिक से अधिक सजावट ओर सुविधाये बनाई जायेंगी. जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग प्रभावित होकर मंदिर मे आ सकेंगे.

ट्रस्ट के पैसे का पुरा हिसाब काम्पुटर द्वारा रखा जायेगा. समय समय पर नई योजनाये लागू की जायेंगी.  काफी अनोखी सुविधाये देश मे पहली बार किसी मंदिर मे दिखाई देंगी

०१. मंदिर ट्रस्ट द्वारा बारकोड सिस्टम से वाहनो की आवाजाही की जायेगी. वाहन पार्किंग के लिये तथा मंदिर प्रशासन से किसी प्रकार की खरीद के लिये डीजीटल अकाउंट बनाये जायेंगे. जिसकी वजह से एक काउटर पर पैसे भरने से कभी भी उस कार्ड का उपयोग मंदिर मे हो सकेगा. कार्ड को रीचार्ज करणे की सुविधा रहेगी.

०२. मंदिर प्रवेश ऑनलाईन ही रहेगा हर व्यक्ती को आगमन पर बार कोड स्ट्रीप मिलेगी जिसे अपने सर पर पहने रहना होगा जो हर समय स्कॅनर माशिनो द्वारा स्कॅन होती रहेगी. जीससे हर भाविक की जगह  मंदिर प्रशासन को पता चलेगी किसी के गुम हो जाने पर तुरंत पता चल जायेगा. कोई भी भक्त अपनी सुविधा के अनुसार देश विदेश से दर्शन के लिये ऑनलाईन अप्लाय कर सकेगा. समय पर आने वाले भक्त भी ऑनलाईन सिस्टम से ही उपलब्ध समय पर प्रवेश कर पायेंगे.

०३. मंदिर मे प्रवेश करने वाले हर इन्सान का बायोमेट्रिक रजिस्टर होना अनिवार्य रहेगा. मंदिर मे आधार कार्ड ओर थंब द्वारा ही प्रवेश मिलेगा जीससे आने वाले हर इन्सान की सही पहचान हो सके. मंदिर मे आते समय कॅशलेस कार्ड मे अपनी राशी जमा करानी होगी. ओर जाते समय पर बायोमेट्रिक सिस्टम ओर कार्ड सिस्टम  पुरा करना अनिवार्य होगा. सिस्टम द्वारा कार्ड मे बची राशी तुरंत काउटर पर वापीस की जायेगी.

०४  मंदिर परिसर मे किसी भी प्रकार की खरीद के लिये जैसे पूजा, प्रसाद, खिलोने, मनोरंजन या अन्य सुविधा के लिये मंदिर द्वारा जारी कार्ड ओर बायोमेट्रिक का इस्तमाल करना होगा. मंदिर परिसर मे नगद रुपियो से सिर्फ कार्ड रीचार्ज किया जायेगा.

०५. जिन लोगो ने मंदिर विकास के लिये धन दिया है उनकी धन राशी ओर नाम मंदिर की स्क्रीनो पर २४ घंटे प्रसारित की जायेगी.

०६.मंदिर मे सेक्युरीटी गार्ड ओर सी सी टी व्ही कॅमेरे लगाये जायेंगे. जो २४ घंटे सुरक्षा का जिम्मा उठायेंगे.

०७. मंदिर परिसर मे एक सुंदर गार्डन बनाया जायेगा. विविध प्राणीयो के आकार झाडो ओर लताओ को दिये जायेंगे. जिसमे भगवान की अर्तीयो की धून पर नाचने वाले पाणी के फवारे होंगे. जिसे देखने  के लिये लोग काफी मात्रा मे आयेंगे.

०८.मंदिर मे बिजली की व्यवस्था सोलर सिस्टम पर दिन मे की जायेगी जरुरत से समय ही बिजली का उपयोग होगा. एक बडा सोलर सयंत्र मंदिर परिसर मे लगाया जायेगा जिसे देखने के लिये भी लोग मंदिर मे आयेंगे.

०९. मंदिर मे अपनी योग्यता के उपर ही कर्मचारी भरती होंगे जीसमे गार्डस,सफाई कर्मचारी ,पुजारी, ईलेक्ट्रीशियन, कॉम्पुटर इंजिनियर, काम्पुटर ऑपरेटर , दुकान ऑपरेटर ,परचेस ऑफिसर ,अकाऊंटंट, कार्पेंटर  आदी प्रकार के विभिन्न कर्मचारी होंगे. जिनको उस वक्त के सरकारी कर्मचारीयो के तरह नियुक्ती पत्र के साथ हर साल वेतन वृद्धी ओर समय पर वेतन दिया जायेगा.

१०.दान के पैसो से एक विशाल भक्त निवास बनाया जायेगा . जिसमे दूर से आने वाले लोग ठहर सकेंगे. उससे भी ट्रस्ट को फायदा होगा. किसी भी परिस्थिती मे सिंगल व्यक्ती को भक्त निवास मे कमरा नही दिया जायेगा उसे सामान्य अतिथी गृह मे रहना होगा. ट्रस्ट की आय बढने पर आजू बाजू की जमीन ट्रस्ट खरीद लेगा ओर अधिक सुविधाये बनने से लोगो को आना काफी बढ जायेगा.

 ११. श्रद्धा के अनुसार लोग  फुल ,नारियल ,प्रसाद ,खिलोने मंदिर परिसर मे खरीदेंगे. साथ ही साथ मंदीर की डिजिटल दानपेटी मे अनोखे तरीके से डिजिटल धन का कॅशलेस दान भी करेंगे.

Leave a comment