दोस्तों मै जो लिख रहा हू शायद आपको पढकर मजाक लगेगा मगर यह भारत सरकार भविष्य मे शायद एक ऐसा ATM विकल्प लायेगी जो बहोत अनोखा होगा आज हम सडक पर हजारो की तादाद मे भिखारी दिखाई देते है . देश के विकास मे भिखारियो की बडी तादाद रोडा बन रही है. सरकारी योजनाये विफल हो जाती है गरीबो के लिये चलाई जानेवाली योजनाये इन्ही कारनो से विफल होती है गरिबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग इन्ही भिखारीयो मे से होते है लोग भीख क्यो मांगते है शायद उन्हे पालने वाला कोई नहि होता मजबुरन उन्हे भीख मांग कर जीवन यापन करना पडता है मगर बहोत जल्द ये तस्वीर बदलने वाली है दुनिया के कई देशो मे एक तकनीक के जरीये भिखारी ATM से पैसा निकलकर दो वक्त का खाना सरकार के पैसे से खाकर जी लेते है दुनिया के कई देशो मे भीख मांगना अपराध है शायद भारत मे भी ये ये कानून बनकर भीख मांगना बंद हो सकता है सभी विकसित देशो मे लोगो के पास उनके नागरीको की पुरी जानकारी होती है .आधार जैसा कोई कार्ड होता है जिसमे एक ऐसा बिंदू होता है जो इन्सान कोई काम नहि कर सकता वो अपने कार्ड मे उसे चालू कर लेता है उस व्यक्ती कि सारी जानकारी सरकार के पास होती है देश के किसी भी ATM से वो व्यक्ती सरकार द्वारा निर्धारित रकम दिन मे सुबह ओर शाम को सिर्फ दो बार कार्ड से या उंगलिया या आंखे पडताल करके निकाल सकता है उसे सरकारी कोई भी अन्य सुविधा नही मिलती किसी ओर के उंगलीयोके निशाण ,आंखो के रेटीना दुनिया मे किसी अन्य से कभी भी मेल नही खाते. भारत मे भी आधार कार्ड है उसको अपडेट करके यह योजना चालू की जा सक्ती है आधार कार्ड और ATM मे कूछ बदलाव करके सरकार भिखारियो के लिये यह सुविधा चालू कर सकती है जिसके आधार कार्ड मे यह सुविधा चालू रहेगी उसे सरकार की अन्य कोई भी सुविधा या मदत नही मिलेगी देश मे आयकर भरने वालो को इस फंड मे राशी जमा करणे पर आयकर अधिनियमोके अधीन अधिक छुट दी जायेगी सरकार को अपनी जेब से ज्यादा रकम नही जुटानी पडेंगी सरकार के पास ये जानकारी तो सही होगी कि देश मे कितने भिखारी मौजूद है ओर जो लोग प्रतिदिन भीख मांगने के लिये अपना समय खर्च करते है वो जब गरिबी रेखा के नीचे मजबूर जीवन जिते है तो उनके प्रती सरकार का ये दाईत्व बनता है के उनको भी जिने का हक है सरकार को ये समझ आयेगा कि सच मे कितने लोग गरिबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है इस प्रणाली से देश मे अमीर ओर गरीब का फरक मतदान जैसा हो जायेगा कोई इन्सान रोटी के लिये भटकता नजर नही आयेगा समानता का परिचय आम जनता को आ जायेगा सरकार कि भी एक बडी मुश्कील जो सालो से चल रही है वो हल हो जायेगी विभिन्न सरकारी योजना मे जानेवाला धन भी गरिबी कम नहि कर सका मगर जिनका इस संसार मे शायद कोई नहि उनके लिये यह योजना अम्रित सिद्ध होगी ओर देश मे सही मायनो मे स्वराज्य स्थापित होगा साथ ही साथ भिखारी लोगो के रहने के लिये संस्थाये खोलंनी चाहिये